Haryana

पलवल : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट किया प्रस्तुत : गौरव गौतम

हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम प्रैस वार्ता को सम्बोधित करत हुए
गौरव गौतम

पलवल, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला और प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में युवा, महिला, श्रमिक, खिलाड़ी, स्टार्टअप, उद्योग जगत और किसानों सहित हर वर्ग-हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। यह बात उन्हाेंने शुक्रवार काे पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में बजट को लेकर पत्रकार वार्ता में बाेल रहे थे।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर संकल्पित है। इसी को लेकर हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। वहीं डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनता के लिए हरियाणा ए.आई. मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक ए. आई. हब स्थापित किया जाएगा। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन्न बैंसला व मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि बजट में पलवल जिला का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जिले में एक बागवानी सेंटर खोला जाएगा। इसके अलावा जिले के गांव पेलक में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार को लेकर भी जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं जिले में एक बड़े गौ अभ्यारण्य का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में गौवंशों को रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पलवल नगर परिषद का 133.61 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक पास करवाया गया है। इससे पलवल के विकास कार्यों को गति मिलेगी।

मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से पलवल के चहुंमुखी विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले छह महीनों में जिले की सभी टूटी सडक़ें दुरुस्त करवाई जाएंगी। वहीं पलवल नेशनल हाईवे और शहर के चारों तरफ प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से शहर के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे।

मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पलवल में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाया जा रहा है। लगातार सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नाइट स्वीपिंग सिस्टम शुरू करवाया जाएगा।

बॉक्स

पलवल में सभी खेलों के कोच किए नियुक्त

मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने को लेकर वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बेहतर खेल स्टेडियम बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top