CRIME

पलवल :नौकरी और ट्रेडिंग का  झांसा देकर साढे पांच लाख ठगे

पलवल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में साइबर ठगों ने चार अलग-अलग लोगों को अपना शिकार बनाते हुए कुल 5.43 लाख रुपए की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन के अनुसार सभी मामलों में अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगा गया है। पहले मामले में घुघेरा गांव की निर्मला देवी को इंटरनेट पर नौकरी की तलाश के दौरान गूगल मैप पर रिव्यू देने का काम मिला। आरोपियों ने उनका आधार कार्ड नंबर लेकर फोन पे डिलीट करवाया और खाते से 1.12 लाख रुपए निकाल लिए।

दूसरी घटना में न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी के भूदेव शर्मा के साथ वॉट्सऐप कॉल के जरिए फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से 1.70 लाख रुपए की ठगी की गई। तीसरे मामले में हसनपुर के गोपाल के क्रेडिट कार्ड से 90 हजार रुपए निकाले गए। चौथी घटना में पंचवटी कॉलोनी निवासी राजकुमार को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 1.71 लाख रुपए की चपत लगा दी गई। सभी पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी से साझा न करें।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों लोगों ने अपनी शिकायत दे दी है मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top