पलवल, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में केजीपी एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ हुई कैंटर की टक्कर में चालक की माैत हाे गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर माैके से फरार हो गया। मृतक की पहचान पीकेश निवासी एटा यूपी के तौर पर हुई है।
चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक भाई योगेश ने दी शिकायत में कहा कि वह चालक का काम करता है। उसका भाई पीकेश भी पिछले पांच साल से कैंटर चलारहा था। शनिवार की रात पीकेश कैंटर में नोएडा से सामान भरकर जयपुर जा रहा था। रात के करीब डेढ बजे रास्ते में केजीपी एक्सप्रेस वे पर बने टोल प्लाजा के समीप गलत दिशा में ट्रक खड़ा हुआ था। उसके भाई पीकेश का कैंटर ट्रक से जा
हादसे में पीकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसके भाई के शव को एंबुलेंस के जरिए जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया।
चांदहट थाना पुलिस ने मृतक पीकेश के भाई योगेश की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रृक को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग