Haryana

पलवल:फर्जी वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल,वॉट्सएप कॉल कर हड़पे 13 लाख

A case has been registered against two men who stole Rs 80,000 from a motorcycle in Palwal.

पलवल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में वॉट्सएप पर वीडियो कॉल कर महिला के साथ फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक को ब्लैकमेल कर करीब 13 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। 13 लाख रुपए देने के तीन दिन बाद उसके पास एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि जिस लड़की की अश्लील वीडियो तेरे साथ है, उसने आत्महत्या कर ली है। समझौता कराने के नाम पर और पैसों की मांग की। जिसकी शिकायत उसने साइबर क्राइम के पोर्टल पर की, तो साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन नामक एक युवक ने पोर्टल पर दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके वॉट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। जिस पर एक महिला उससे बात करने लगी और उक्त महिला ने उसकी फर्जी के खिलाफ उसके साथ एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वॉट्सएप पर कई नंबरों से कॉल आने लगी और उसे बदनाम करने का भय दिखाकर डरा-धमका कर उससे 13 लाख रुपए हड़प लिए।

उसके तीन दिन बाद फिर उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी बोल रहा है, जिस लड़की के साथ तेरी अश्लील वीडियो है, उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है। उस व्यक्ति ने मोबाइल पर कुछ फर्जी फोटो भी भेजे, ताकि वह डर जाए। उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने के पोर्टल पर कर दी। आरोपी के पैसे न भेजने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की धमकी दी। जिसके आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top