Haryana

पलवल :सांड की टक्कर से बिगड़ा बाइक का संतुलन,युवक की मौत

फाईल फोटो

पलवल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में खेतों से काम कर बाइक पर सवार होकर घर आ रहे युवक की बाइक में सांड के टक्कर मारने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने पर पीछे से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके चलते युवक की मौत हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

जनौली गांव निवासी राजीव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसका चचेरा भाई सिकंदर व जगदीश अपने खेतों पर काम कर रहे थे। खेतों पर काम करने के बाद एक बाइक पर उसका चचेरा भाई सिकंदर, वह तथा जगदीश दोनों बाइक पर खेतों से घर लौट रहे थे। रास्ते में उसके भाई ने

सांड को देख बाइक को धीमा किया। उसी दौरान जनौली-नया गांव रोड़ पर गांव के निकट दो सांड खड़े हुए थे, जिन्हें देखकर उन्होंने अपनी बाइक धीरे कर ली।

उसी दौरान उनमें से एक सांड ने सिकंदर की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सिकंदर की बाइक का संतुलन खराब हो गया। उसी दौरान नया गांव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने सिकंदर की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिकंदर बाइक सहित सड़क पर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत वे दोनों उपचार के लिए पलवल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं उपचार के दौरान सिकंदर की मौत हो गई। गदपुरी थाना की बघौला चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर कार अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top