Haryana

पलवल  : देश व प्रदेश का हो रहा चंहुमुखी विकास : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का चांदहाट गांव में किया नागरिक अभिनंदन

पलवल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को पलवल जिला के गांव चांदहट में नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और सांसद निधि कोष से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश का चहुमुखी विकास किया गया है। वर्तमान सरकार में हर वर्ग का सम्मान किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई। महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया गया। हर घर नल से जल पहुंचाया गया। वन रैंक वन पेंशन स्कीम के तहत सेना के जवानों का सम्मान किया। बिना पर्ची और बिना खर्ची नौजवानों को नौकरी दी गई।

वहीं वर्तमान सरकार ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के सम्मान में देश व विदेशों में पंचतीर्थ बनाने का कार्य किया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पलवल जिला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल तक मेट्रो का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे यहां के लोग भी पलवल से बल्लभगढ़ मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांव चांदहट और गांव घोड़ी के बीच में पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर आईटीआई का निर्माण कराया जाएगा। आईटीआई के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा मिलेगी और युवाओं के हाथों में हुनर पैदा होगा।

इस मौके पर सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, वरिष्ठ भाजपा नेता सतबरी सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, डॉ. हरेंद्रपाल सिंह राणा व रश्मि जाखड़ सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top