Haryana

पलवल: मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए एक लाख,आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल चोरी का आरोपी तोहिद साइबर क्राइम पुलिस के कब्जे में

पलवल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में मोबाइल फोन चोरी कर खाते से एक लाख 15 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में साइबर क्रइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरप्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है, ताकि उससे मोबाइल व नकदी बरामद की जा सके। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कानूनगो मोहल्ला पलवल निवासी मोहित मंगला ने दी आपनी शिकायत में कहा कि वह पलवल से दिल्ली बार्डर (बदरपुर बार्डर) किसी निजी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। जिसके बाद उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 1 लाख 15 हजार रुपए कट गए। जिसके संबंध में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया किे मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह को सौंपी गई। साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने जिला फरीदाबाद के खोरी जमालपुर गांव निवासी तोहिद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की गई राशि एवं वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top