पलवल, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी फर्जी सिम और फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल करके बाइक बेचने का विज्ञापन डालता था और लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने थाने के एसआई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाने की टीम एसआई मोहित भाटी के नेतृत्व में हथीन के जयंती मोड़ पर मौजूद थी। उसी समय उन्हें गुप्त सूचना मिली की रुपडाका गांव निवासी अवेश पुत्र युनुस फर्जी सिम का इस्तेमाल फेसबुक पर विज्ञापन डालकर बाइक बेचने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधडी करके ऑनलाइन ठगी करता है। आरोपी फिलहाल लखनाका-जलालपुर गांव वाले कच्चे रास्ते के पास खेतों में बैठकर साइबर ठगी कर रहा है। उनकी टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी की और खेत में मोबाइल पर बातचीत कर रहे एक युवक को काबू कर लिया। युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अवेश पुत्र युनुस बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन व छह सिम कार्ड मिले। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन में एआरएमवाई 478036 नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता बनाया हुआ था। इन खातों के जरिए स्पलेंडर बाइक बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे तथा वॉट्सऐप पर संदिग्ध चैट भी मिली। मोबाइल फोन से बरामद सिम मंडोली (दिल्ली) निवासी अर्चना के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से उसके गिरोह के सदस्यों और ठगी के बारे में पूछताछ की जाएगी, जिसके लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग