Haryana

पलवल : फरार दो बदमाश काबू, मुठभेड़ के दौरान पुलिस से बचकर भागे थे

सीआईए की गिरफ्त में चारों बदमाश जो दो घायल व दो उनके साथी।

पलवल, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में​​​ ​सीआईए की टीम से मुठभेड़ के दौरान भागे दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गत सोमवार को सुबह सीआईए की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को पकड़ा था। इन दोनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी थी। वहीं अब पुलिस ने इनके दो साथियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह करीब तीन बजे सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया को मुंडकटी-सेवली मार्ग पर चार बदमाशों की सूचना मिली थी। उक्त बदमाशों के पास अवैध हथियार हैं और वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने हथियार निकाल लिए तो पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। जिनमें से एक गोली सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जैकेट नहीं होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने चेतावनी देते हुए दो राउंड फायर किए। इस फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए तथा दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गोली लगने से घायल बदमाशों में थाना हसनपुर के काशीपुर गांव के अशोक व जिला अलवर(राजस्थान) के नंगलिया गांव के विनोद शामिल थे। मुठभेड़ में घायल हुए काशीपुर के रहने वाले अशोक ने बताया था कि उनका जमीन को लेकर सेंडोली गांव में मीनू नाम की महिला के परिवार से झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में 29 दिसंबर को अशोक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त परिवार पर जानलेवा हमला किया था।

इसी जमीनी विवाद में रंजिश रखते हुए अशोक उसी परिवार के किसी सदस्य की हत्या करने के इरादे से यहां आया था। सीआईए टीम ने दीपक गुलिया के नेतृत्व में मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश जीतन व टेकचंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर राजस्थान व हरियाणा के थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और मारपीट आदि के करीब दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि इलाज के उपरांत डिस्चार्ज होने पर मुठभेड़ के दौरान घायल हुए विनोद को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि अशोक को बीती शाम डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top