Haryana

पलवल : 13 नए कोच नियुक्त, खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा: खेल मंत्री गौरव गौतम

स्टेडियम में कोच एवं अन्य टीम के साथ मंत्री गौरव गौतम।

पलवल, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में खिलाड़ियों को अब प्रशिक्षण के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में बुधवार काे 13 नए कोच की नियुक्ति कर दी है। इनमें 6 सीनियर कोच शामिल हैं। पहले से ही विभाग में 6 कोच कार्यरत थे। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने स्टेडियम का दौरा किया।

उन्होंने नए नियुक्त कोच से मुलाकात की और खेल सामग्री का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि लंबे समय से पलवल में कोच की कमी थी, अब यह समस्या दूर हो गई है। मंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पलवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा। इसे खेल गांव की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित होंगे।

उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उनका मानना है कि खेलों में भागीदारी से युवा नशे से दूर रहेंगे। साथ ही पलवल का नाम देश-विदेश में रोशन कर सकेंगे। मंत्री ने यह भी बताया कि भारत 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी करेगा। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी का भी यही संकल्प है कि ओलिंपिक में 36 मेडल हरियाणा लेकर आएगा। जिसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। वह चाहते है कि ओलिंपिक 2036 में पलवल के युवाओं भी हिस्सा लेकर पलवल का नाम रोशन करने का काम करें। अगले 6 महीने के अंदर पलवल में खिलाडिय़ों के लिए और बेहतर सुविधाएं लाने पर काम किया जाएगा।उन्होंने जिले के खिलाडिय़ों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें अच्छे प्रशिक्षक और खेलने में जो भी समान उन्हें चाहिए, वह उच्च स्तरीय क्वालिटी का उपलब्ध करवाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top