पलवल, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 11 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ठगों से 31 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक, एक गाड़ी होडा सिटी, एक गाड़ी टाटा सफारी, दो गाड़ी सियाज, 9 लाख रुपए नकद व 400 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए ठगी के आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 101 शिकायतें, एफआईआर दर्ज है। इन्होंने करीब 70 करोड़ रुपए की ठगी की हुई है।
डीएसपी विशाल कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी अनिल से 23 अक्टूबर को दी शिकायत में कहा है कि साइबर ठगों ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर उसे मनी लॉन्ड्रिंग व गिरफ्तारी का भय दिखाकर 19 अक्टूबर को कॉल की और 72 घंटो तक डिजिटल अरेस्ट करके ऑनलाइन कॉल पर रखा तथा जांच के बहाने 88 लाख रुपए युूको बैंक के खाते से ट्रांसफर करवा कर ठगी वारदात को अंजाम दिया।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के आठ ठग अश्विनी उर्फ लुसी, सोनु कुमार, रजत वर्मा, उत्कर्ष, अविश, नीरज कुमार, संजीव कुमार एवं शिवाजी मोर्या एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के तीन ठग मनोज, सचिन उपाध्याय व यश दुबे सहित 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिनमें से चार को जेल भेज दिया, जबकि सात रिमांड पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग