भोपाल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिले में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फिलिस्तीन के झंडे लहराने का मामला सामने आया है। इन घटनाओं के वीडियाे सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है। दोनों ही मामलों में हिंदू संगठनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मंडला में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान शहर के चिलमन चौक पर जुलूस में शामिल कुछ युवा हाथों में फिलिस्तीन का झंडे थामे हुए थे और नगर भ्रमण के दौरान लहराते नजर आए। इतना ही नहीं, जुलूस के स्वागत में फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर भी लगाया गया था। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराने का वीडियो भी सामने आने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंडला पुलिस ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी किया है कि मिलादुन्नबी पैदल जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे से मेल खाता झंडा एक युवक लाया था, जिसको समाज के अन्य व्यक्तियों ने समझा-बुझाकर वापस लिया। मामला संज्ञान में आते ही युवक पर विधि सम्मत वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने युवक पर लोगों की भावना आहत करने पर बीएनएस 197(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
इधर, बालाघाट जिला मुख्यालय पर भी मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए, जिसकी तस्वीर सामने आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झंडा फहराने वाले युवक सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जैसे ही शहर के महावीर चौक पहुंचा, जुलूस के साथ चलते हुए जुलूस के बीच साकिब नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ आया और हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लेकर लहराने लगा। उसके इस कृत्य को देखकर इसकी शिकायत पुलिस से की गई। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि इस कृत्य से संपूर्ण हिंदुस्तानियों की भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने शिकायत पर साकिब सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 197,2, बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। यहां पुलिस द्वारा अन्य आरोपितों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
———–
(Udaipur Kiran) तोमर