पुंछ, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम मोहम्मद सादिक (18) सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था। सीमा बाड़ के पास नूरकोट गांव में सतर्क सैनिकों ने उसे रोक लिया। उसके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं थी और उसके मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया होगा।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह