चंडीगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार को एक किसान के घर में पाकिस्तान लिखा हुआ गुब्बारा गिरने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं।
गुरुवार सुबह से ही सीमावर्ती जिलों में धूलभरी आंधी चल रही थी। इसी दौरान फरीदकोट के गांव रामेआना में किसान रणजीत सिंह के घर एक हरे रंग का जहाजनुमा गुब्बारा पड़ा मिला। करीब डेढ़ फुट लंबे इस गुब्बारे में गैस भरी हुई थी।
रणजीत सिंह ने जब गुब्बारे को ध्यान से देखा तो पाया कि उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ था, जिसके उसने पुलिस को सूचित किया। फरीदकोट के एसपी हेडक्वार्टर मनविंदरबीर सिंह ने बताया कि किसान रणजीत सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने गुब्बारे को जब्त करके थाना जैतो में डीडीआर दर्ज कर ली है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह बच्चों के खेलने का गुब्बारा है और उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जाएगी कि यह गुब्बारा अपने आप सीमा पार से उड़ा था या फिर यह किसी की शरारत है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
