HEADLINES

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का किया उल्लंघन 

पुंछ, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने समाचार मिला है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

बतादें कि मंगलवार को जम्मू जिले की नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट में दो सैनिकों बलिदान हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान प्रयोजित आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं, जिसे सुरक्षाबल लगातार नाकाम बना रहे हैं।

——————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top