ENTERTAINMENT

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज

अबीर गुलाल

मुंबई, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पहले ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज तारीख को टाल दिया गया था, लेकिन अब सरकार ने भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। हमले के बाद फिल्म के खिलाफ विरोध और भी तेज होने के बाद अब भारत सरकार ने इसे लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। कई सिनेमाहॉल इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं थे, जबकि कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी। अब मंत्रालय ने भी फिल्म की रिलीज को अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन सरकार के इस फैसले से इस फिल्म पर एक बड़ा संकट आ गया है।

इससे पहले फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के दोनों गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को यूट्यूब इंडिया से हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, सारेगामा के यूट्यूब हैंडल से भी ये गाने हटा दिए गए, जबकि चैनल के पास फिल्म के आधिकारिक संगीत अधिकार थे। फिल्म को 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज को टाल दिया गया है।

फवाद खान ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म ‘खूबसूरत’ से की थी और इसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किया था। इसके बाद फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। साल 2016 में करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी, जिसमें फवाद ने एक डीए का किरदार निभाया था। यह फवाद की आखिरी भारतीय फिल्म थी। अब 9 साल बाद फवाद ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाले थे।————————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top