WORLD

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया

6ce12189eeeb07c3b5c9dbe59876b4bf_473669924.jpg

इस्लामाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बीच आज पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया। जियो न्यूज चैनल ने एक्ट अकाउंट पर पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी साझा की।

आईएसपीआर ने कहा कि 450 किलोमीटर रेंज वाली अब्दाली हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण प्रक्षेपण सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इसका परीक्षण सफल रहा। इस दौरान सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने इसके लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top