WORLD

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी को अस्पताल से मिली छुट्टी

आसिफ अली जरदारी। फोटो-फाइल

कराची, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को ठीक होने के संकेत मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनके चिकित्सक डॉ. असीम हुसैन ने इसकी पुष्टि की। राष्ट्रपति जरदारी को पहली अप्रैल को तबीयत बिगड़ने के बाद कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 10 दिन से अधिक समय तक उपचाराधीन रहे। ईद-उल- फितर की रात चिकित्सा देखभाल के लिए जरदारी को नवाबशाह से कराची स्थानांतरित किया गया था।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, डॉ. असीम ने कहा कि राष्ट्रपति की कोविड-19 के लिए किए गए रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से आवास भेज दिया गया। समय-समय पर संक्रामक रोग विशेषज्ञ उनकी देखरेख करेंगे। डॉ. असीम ने मीडिया को बताया कि संक्रामक रोग विभाग के विशेषज्ञों ने दिन में तीन बार राष्ट्रपति आसिफ जरदारी की जांच की।

राष्ट्रपति के बीमार पड़ने पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनसे फोन पर बात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई थी। नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने भी राष्ट्रपति जरदारी से टेलीफोन पर बातचीत कर उनका हालचाल पूछा था। सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी लगातार राष्ट्रपति जरदारी के चिकित्सक डॉ. असीम हुसैन से हालचाल लेते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top