WORLD

पाकिस्तान का एससीओ के मंच से चीन के बीआरआई के विस्तार का आह्वान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की बैठक में। फोटो-इंटरनेट मीडिया

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज 23वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मंच से चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के विस्तार का आह्वान किया। उन्होंने एससीओ की अध्यक्षता करते हुए सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, शहबाज शरीफ ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेल्ट एंड रोड पहल जैसी प्रमुख परियोजना को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए। उन्होंने सदस्य देशों से क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने और घनिष्ठ सहयोग बनाने के लिए संगठन के ढांचे को मजबूत करने का आग्रह किया।

सम्मेलन का आयोजन इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। इसमें मेजबान पाकिस्तान, चीन, रूस और भारत सहित 11देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। एससीओ सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ ईरान के उद्योग और व्यापार मंत्री और भारत के विदेश मंत्री कर रहे हैं। पर्यवेक्षक के रूप में मंगोलिया के प्रधानमंत्री और विशेष अतिथि के रूप में मंत्रियों के मंत्रिमंडल के उपाध्यक्ष और तुर्कमेनिस्तान के विदेशमंत्री भी एससीओ शिखर सम्मेलन हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री शहबाज ने पड़ोसी अफगानिस्तान में स्थिरता पर जोर दिया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा की। शरीफ ने इसे अस्तित्व का संकट कहा और पाकिस्तान में आई 2022 की बाढ़ का उल्लेख किया।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top