CRIME

सडक़ हादसे में पाक विस्थापित की मौत

jodhpur

जोधपुर, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती माणकलाव पुलिया के नीचे बोलेरो ने एक बाइक सवार पाक विस्थापित को चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से करवड़ थाने में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

करवड़ पुलिस ने बताया कि बासनी लाछा में रहने वाला पाक विस्थापित 24 वर्षीय अशोक पुत्र लक्ष्मण भील अपनी बाइक लेकर माणकलाव पुलिया के नीचे से निकल रहा था। तब किसी बोलेरो के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर उसके पिता लक्ष्मण भील की तरफ से अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top