बीकानेर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रवीन्द्र रंगमंच पर 17 दिसंबर को एक बार फिर एक ही मंच पर सास-बहू, नंनद-भाभी व देवरानी-जेठानी की जोड़ियां अपनी प्रतिभा का मंचन करती नजर आएगी। मौका होगा नारी शक्ति एंपावर संस्थान के अनमोल रिश्ते टैलेंट शो के दूसरे सीजन का। पिछले वर्ष की भांति इस बार पर अनमोल रिश्तों को मंचीय शक्ल प्रदान की जाएगी। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है तथा पंजीयन भी शुरू हो गया है। गुरुवार को कार्यक्रम के लोगों का विमोचन संभागीय आयुक्त बीकानेर वंदना सिंघवी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मधु खत्री, रीता माथुर, शिखा विजय, संजू खत्री, मंजूषा भास्कर, रीटा, शैली कपूर सहित पदाधिकारी उपस्थित थी।
नारी शक्ति एंपावर संस्थान की अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि यह टैलेंट शो दो चरणाें में आयोजित होगा। पहले चरण में सास-बहू एक साथ रैंप वॉक करेगी तो वहीं दूसरे चरण में प्रतिभागी महिलाएं गायकी, नृत्य, कॉमेडी सहित अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि आयोजन में जोडी के लिए बहू के साथ उसकी साथ, ननद के उसकी भाभी व जेठानी के साथ देवरानी होनी अनिवार्य है। इस आयोजन में प्रतिभागी महिलाओं के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। यानी किसी भी उम्र की सास बहू इस आयोजन में भाग ले सकेगी।
खत्री ने बताया कि कार्यक्रम 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर शुरू होगा जो देर शाम तक चलेगा। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता उपहार दिया जाएगा साथ ही विभिन्न कैटेगरी में विजेता रहने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल का गठन भी किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव