Madhya Pradesh

भोपाल में पेंटिंग ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में था 

Painting contractor commits suicide by hanging himself in Bhapal

भाेपाल, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पेंटिंग ठेकेदार ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे जब्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां शनिवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

आत्महत्या से पहले वह घर में अकेले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। हालांकि परिजनों ने पुलिस पूछताछ में पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में होने की बात बताई है।

जानकारी अनुसार वसीम खान (40) पुत्र अब्दुल रशीद खान, भाेपाल में सलीम चौक काजीकैंप के रहने वाले थे। वह पेंटिंग ठेकेदारी का काम करते थे। शुक्रवार की रात को घर में अकेले थे। इसी बीच उन्होंने अपने बेडरूम में रस्सी का फंदा बनाकर खिड़की की ग्रिल के सहारे फांसी लगा ली। तक के साले वसीम अहमद ने बताया कि घटना के समय उनकी मां पड़ोस में गई थीं, जबकि बेटा काम पर गया हुआ था। रात करीब 9:30 बजे मां ने लौटकर देखा तो जीजा फंदे पर लटके दिखाई दिए।

पड़ोसियों की मदद से उन्हें फंदे से उतारा।

मृतक की मां ने शोर मचाकर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारा। हालांकि तक तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। मृतक के साले वसीम ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन जीजा डिप्रेशन में रहने लगे थे। पिछले कई दिनों से उन्हाेंने काम भी छोड़ रखा था। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी हमारे साथ रहती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top