नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वावधान 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 तक पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा राजधानी भोपाल में चिनार पार्क में 20 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ‘’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत बिजली बचाने को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता से स्कूली छात्र-छात्राएं ऊर्जा बचत और संरक्षण के महत्व को समझेंगे। साथ ही चित्रों के माध्यम से अपनी अभिरूचि व्यक्त कर सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत