-30 अप्रैल को होने वाली थी शादी
पूर्वी चंपारण,24 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गई। घटना बलुआ रेलवे ओवरब्रिज के पास की है। मृतक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार सिंह है। रवि के सहकर्मी के अनुसार रवि डॉक्टर विजिट के लिए रेलवे लाइन पार कर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी नीरज कुमार ने बताया कि ट्रेन तेज हॉर्न बजाते हुए आ रही थी।हालांकि रवि कान में ब्लूटूथ्र लगा रखे थे और फोन पर बात कर रहे थे,जिस कारण रवि ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके।इसी दौरान ट्रेन करीब आ गई और रवि का बैग उसमें फंस गया और ट्रेन रवि को कुछ दूर तक घसीटता चला गया।
ग्रामीण पत्रकार अरूण सिंह ने बताया कि रवि की शादी 30 अप्रैल को बेतिया में होनी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। रवि भी शादी को लेकर काफी उत्साहित था। मृतक रवि चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे।घटना के बाद मौकै पर पहुंची मोतिहारी रेल पुलिस और नगर थाना ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा।फिलहाल पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
