Uttar Pradesh

पेड़ काटते समय मजदूर की दर्दनाक मौत

अस्पताल पहुंची पुलिस
अस्पताल में मृतक की लाश

अमेठी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के भाले सुल्तान थाना अंतर्गत अढनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय श्याम लाल की बुधवार सुबह पेड़ की डाल काटते समय दर्दनाक मौत हो गई। वह मजदूरी के सिलसिले में दक्षिण गांव चूंपी बॉर्डर गया था, जहां पेड़ काटते समय संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा और उसी दौरान काटी गई भारी डाल उसके ऊपर गिर पड़ी।

हादसे में श्याम लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उसका भाई उसे लेकर तत्काल जगदीशपुर सीएचसी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्याम लाल पेशे से एक ठेकेदार मजदूर था और पेड़ काटने का कार्य करता था। उसकी असमय मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी क्रांति (28 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे—सचिन (10), सुमन (8) और विमलेश (6) हैं।

श्याम लाल भाई राम लाल और सोहन के साथ मिलकर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार, घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top