CRIME

खनन कार्य में लगे श्रमिक की पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत

जिला अस्पताल में गमगीन परिजन

महोबा, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खनन कार्य में लगे मजदूर की शनिवार को खनन कार्य के दौरान पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जनपद के कबरई कस्बा के गांधीनगर मुहाल निवासी रत्ना कुशवाहा का बेटा गया प्रसाद उर्फ वीरपाल (25) मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की भांति शनिवार को गया प्रसाद डहर्रा स्थित पहाड़ नम्बर एक पर खनन कार्य कर रहा था। जहां अचानक पत्थर गिरने से श्रमिक उसकी चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन फानन में घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक की माँ मोहिनी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है । तो वहीं मृतक की दो संतान बताई आ रही है जिसमें एक बेटा और एक मासूम बेटी है।

मृतक के पिता रत्ना कुशवाहा ने बताया कि खनन कार्य में बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों से काम कराया जा रहा है जो कि आए दिन हादसों का कारण बनते हैं। बेटे ने एक सप्ताह पूर्व ही काम शुरू किया था।

बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने को मजबूर श्रमिक

जनपद के कबरई स्थित पत्थर मंडी को देश की सबसे बड़ी पत्थर मंडी कहा जाता है। जहां अभी तक सैकड़ों की संख्या में श्रमिक अपनी जान गवां चुके हैं। मानकों को ताक पर रखकर कराया जा रहा खनन कार्य मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है ।तो वहीं दो जून की जुगाड़ में मजदूर काम करने को मजबूर बने हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top