Madhya Pradesh

जबलपुर : महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु की बरगी डेम में डूबने से दर्दनाक मौत

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु की डूबने से दर्दनाक मौत

जबलपुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । महाकुंभ स्नान कर बेंगलुरु से आए पांच श्रद्धालु कार से वापस लौट रहे थे दौरान जबलपुर के बरगी डेम में वे नहाने के लिए रुके तभी उनके साथ एक दुखद हादसा हो गया। स्नान के दौरान उनमें से एक श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गया एवं उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवक नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पानी का प्रवाह इतना तेज था कि वह डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी गई। क्योंकि बरगी डैम में जल स्तर का अनुमान अनजाने व्यक्ति को नहीं हो सकता इसलिए यह घटना दुर्घटना घटित होती रहती है। क्षेत्रीय लोगों को डैम की गहराई के साथ वहां की भौगोलिक स्थिति का भी अंदाज है, परंतु अनजान व्यक्ति इससे अनभिज्ञ रहता है। यदि सुरक्षा के उपायों की बात करते हैं तो यहां इतने बड़े डैम होने के बाद भी सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति है। यहां कोई गोताखोरों की टीम मौजूद नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top