बाराबंकी, 2 मई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना में एक पान दुकानदार को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जबकि दूसरी घटना में एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला।
पहली घटना गुरुवार देर रात रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के पूरे गनई का पुरवा मजरे दिलोना गांव निवासी 45 वर्षीय रामराज के साथ घटी। रामराज अपनी पान की दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार और रामराज दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा घायल को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से रामराज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार भोर में इलाज के दौरान रामराज की मौत हो गई। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
दूसरी दुर्घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दरियाबाद ओवरब्रिज पर हुई। अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र के नया गंज निवासी 60 वर्षीय आरती देवी अपने रिश्तेदार राहुल के साथ वीर गांव में एक मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। तभी ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आरती देवी व मोटरसाइकिल चला रहे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने आरती देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कार्रवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
