-फैजल के शिक्षक पिता ने जताई प्रसन्नता
पूर्वी चंपारण,23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के पहाड़पुर के लखनीपुर निवासी शिक्षक आफताब आलम व अंजुम आरा का पुत्र फैजल आफताब ने फाॅरेन मेडिकल में ग्रेजुएट बना है। तीन भाई में मझले फैजल ने अपने बाबा मोहम्मद हनीफ के सपने को चिकित्सक बन साकार किया है। शिक्षक मो. हनीफ जिनकी दोस्ती पहाड़पुर के मुखिया स्वतंत्रता सेनानी रत्नेश्वर सिंह से थी। उनके परिजनो ने बताया कि जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.सी बी सिंह के रूतबा को देख वे काफी प्रभावित थे।
उन्होंने पुत्र शिक्षक आफताब से कहा कि पौत्र फैसल आफताब, फैजल आफताब व फहद आफताब को भी डॉक्टर की पढ़ाई कराओ ताकि वे सीबी सिंह की तरह बन कर अपने बाबा के सपने को साकार कर सके।अपने बाबा के संदेश को समध मझले पोता ने दिन रात पढ़ाई किया। एमबीबीएस पढ़ने के लिए उसका एडमिशन 2018 में चीन के हेबई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुआ। वहां से मेडिकल की डिग्री लेकर वह अपने वतन आया।विदेश से एमबीबीएस पास कर इंडिया में चिकित्सक के रूप में काम करने के लिए एफएमजी एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। जिसको डॉ फैजल ने क्वालीफाई कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। उसके पिता शहर के गोपालपुर मिडिल स्कूल में हेडमास्टर है। डॉ फैजल की मां अंजुम आरा खुशी से फुले नहीं समा रही है। वही डॉ फैजल ने कहा कि वह अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए इस कामयाबी तक पहुंचा है। वह गरीबों की सेवा करना चाहता है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार