Jharkhand

पहलगाम आतंकी हमलावर को ‘थैंक यू’ कहने वाला गिरफ्तार

Photo

बोकारो23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया में देशविरोधी पोस्ट के संदर्भ में बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिल्लत नगर, बालीडीह का रहने वाला नौशाद नामक युवक को गिरफ्तार किया है। नौशाद ने अपने आईडी से पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को ‘धन्यवाद’ दिया था और साथ ही आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को भी टारगेट में लेने की बात पोस्ट की थी।

एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही हमारी टीम ने तेजी से जांच की और आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया । उल्लेखनीय है कि पूरे मामले की शिकायत रांची के विधायक और भाजपा नेता सीपी सिंह और बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top