Bihar

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन

अररिया फोटो:फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल

अररिया 27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार नियोजन के लिए भर्ती एक महिला मरीज को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा देने की लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे से परिजन ने की है। बथनाहा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 निवासी दयानंद मरीक पिता आयोधी मरीक ने एसडीएम को आवेदन देकर मामले की जांच करवाने और दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।मामले में एसडीएम शैलजा पांडे ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच करवाने की आश्वासन दी है।वहीं अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने मामले के संदिग्ध होने की बात करते हुए मामले में जांच करवाने की बात कही।

परिजन दयानंद मरीक पिता आयोधी मरीक ने एसडीएम को गुरुवार को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी भांजी मुन्नी देवी पति शंभू मरीक 25 मार्च को परिवार नियोजन का ऑपरेशन के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हुई थी।26 मार्च को डिस्चार्ज करने के समय 10 पिस्यूंहे इंजेक्शन दिया गया।यह इंजेक्शन फरवरी माह का ही एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन था।उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि मेडिसिन सप्लायर विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन दिया गया,जो उनके पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन में जुड़े कर्मचारियों के लापरवाही के कारण मरीज के जान जाने की संभावना जताते हुए मामले की जांच करने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ काफी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले में जहां सिविल सर्जन ने मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधक से बात करने की बात कही।वहीं अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने मामले को पहले संदिग्ध बताते हुए कहा कि पांच मरीजों का एक साथ परिवार नियोजन के ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज किया गया था।अन्य किसी के पास से इस तरह की शिकायत नहीं मिली है।बावजूद इसके उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही।वहीं एसडीएम शैलजा पांडे ने भी अस्पताल प्रबंधक को इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच करने की बात कही।उन्होंने कहा कि यदि मामला सही पाया जाता है तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top