-सभी ऑटोमेटिक गेट खुले
मुरैना, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बरसों बाद क्षेत्र में इंद्र देवता की मेहरबानी लगातार बनी हुई है। झमाझम बारिश से किसान भी खुश है तथा व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है। वहीं जंगली क्षेत्र में लगातार जमकर हो रही बारिश से इस जिले के सबसे बड़े पगारा बांध पूरी तरह से भर चुका है। जिसके चलते बुधवार को बांध के सभी ऑटोमेटिक गेट खुल गए।
मंगलवार की रात से जंगली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से पगारा बांध पूरी तरह से भर जाने से इसके सभी 6 ऑटोमेटिक गेट खुल गए हैं। जिसके चलते पानी अपनी तेज रफ्तार से बाहर आया है। जिसका असर आसन नदी पर भी दिख रहा है, जिसका जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पगारा बांध का जलस्तर 654 फीट तक हो चुका है। जिससे इसके सभी गेट खुल चुके हैं। तीन दिन पूर्व भी इसके दो ऑटोमेटिक गेट खुल गए थे। जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री राहुल यादव का कहना है कि नदी किनारे के 27 गांव में डैम के लबालब होने से पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। आज सभी ऑटोमेटिक गेट खोलने से पहले ही ग्रामीणों को और भी अलर्ट कर दिया गया। पगारा डैम के लबालब होने से अब यहां पर सैलानियों की भीड़ भी देखी जा रही है। ऑटोमेटिक गेट से निकलने वाले पानी के तेज बहाव को यहां आने वाले सैलानी देखकर उसका लुत्फ भी उठा रहे है।ं हालांकि प्रशासन द्वारा यहां आने वाले लोगों को यह हिदायत भी दे रखी है कि पानी के तेज बहाव के आसपास बिल्कुल नहीं जाएं। गौरतलब है कि पगारा डैम लबालब होने का एक अलग ही नजर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा