नई दिल्ली, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2025 के 71 पद्म पुरस्कार विजेता 29 अप्रैल को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय भी जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-I में वर्ष 2025 के लिए 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए। इनमें बिहार के दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, गायक पंकज उधास, सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी और शेखर कपूर आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
