
जीजामगांव में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों से मिले 5 हजार 495 आवेदन
धमतरी, 22 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के तहत 22 मई को धमतरी जिले के ग्राम पंचायत जीजामगांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस कलस्टर में जीजामगांव, अंवरी, मूरा, गणेशपुर, मड़ेली, सरबदा, कचना, नवागांव क, भैंसबोड़, जरवायडीह समेत कुल 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया। शिविर में ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने निजी व सार्वजनिक समस्याओं को लेकर शिकायत व मांग किए।
जीजामगांव में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत कलस्टर जीजामगांव अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर कुल 5417 आवेदन किए है। वहीं निजी व सार्वजनिक समस्याओं को लेकर 78 शिकायतें है। इस तरह पूरे शिविर में कुल 5495 आवेदन प्राप्त हुआ है। विभाग प्रमुखों द्वारा मांग व शिकायत निराकरण संबंधी जानकारी ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से दिया गया।
समाधान शिविर जीजामगांव में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत, गीतेश्वरी हेमन्त साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, चन्द्रशेखर साहू सभापति जनपद पंचायत कुरूद, सिंधु बैस सभापति जनपद पंचायत कुरूद, लोकेश कुमार साहू सिर्री मंडल अध्यक्ष, ललिता भतपहरी सदस्य जनपद पंचायत कुरूद, गंगा टकेश साहू सदस्य जनपद पंचायत कुरूद, नारायण गिरी गोस्वामी समेत सरपंच व पंच व ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।समाधान शिविर में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति जीजामगांव के द्वारा शिविर में शामिल हुए किसानों को धान बीज वितरण किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सरपंच जामगांव देवचरण चन्द्राकार व जनपद सदस्य कुरुद चन्द्रशेखर साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों बीज वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा विभिन्न प्रकार के मिष्ठान रेडी टू ईट से बनाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
