Jharkhand

लोहरदगा में 15 दिसंबर से प्रारंभ होगा धान अधिप्राप्ति का कार्य : उपायुक्त

फाइल फोटो उपायुक्त

लोहरदगा, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने शुक्रवार को लोहरदगा जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है। इसके तहत इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से और बोनस के रूप में 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। धान अधिप्राप्ति की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन, राईस मिलों का चयन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति का कार्य किया जा चुका है। जो भी किसान अपना धान विक्रय करना चाहते हैं वे खुले बाजार या बिचौलिये को ना देकर अपना धान सिर्फ अपने क्षेत्र के नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र या एफपीओ पर ही विक्रय करें।

उन्होंने कहा कि सभी किसान धान अधिप्राप्ति योजना का भरपूर लाभ उठाएं। धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर 2024 से साधारण किस्म का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल एवं बोनस की राशि 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार क्रय करेगी।

वहीं ग्रेड ए किस्म की धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपये प्रति क्विंटल एवं बोनस की राशि 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को राज्य सरकार भुगतान करेगी। जिला में धान क्रय के लिए दो किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) एवं 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र (लैम्पस) का चयन किया गया है। इनमें लोहरदगा सदर प्रखण्ड में हेसल लैम्पस लिमिटेड, निंगनी लैम्पस, मन्हो लैम्पस , कुडू प्रखण्ड में कोलसिमरी लैम्पस , ककरगढ़ लैम्पस, कुडू लैम्पस, लावागाई लैम्पस, चंदलासो लैम्पस, किस्को प्रखण्ड में किस्को लैम्पस , अरैया लैम्पस , हेसापीड़ी लैम्पस , खरकी लैम्पस, जोड़ा सखुआ एफपीओ, सेन्हा प्रखण्ड में सेन्हा लैम्पस , बुटी लैम्पस , अलौदी लैम्पस , सुखसंपदा एफपीओ, बदला लैम्पस, कैरो प्रखण्ड में सढ़ाबे लैम्पस , हनहट लैम्पस और भण्डरा प्रखण्ड में भौरो लैम्पस लिमिटेड शामिल हैं। सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top