– जिले के धान खरीद के लिए बनाए गए 99 केंद्र
मीरजापुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के 55 केंद्रों पर धान की खरीद आरंभ हो गई है। निर्धारित लक्ष्य एक लाख 57 हजार के सापेक्ष अभी तक 84 किसानों से 301.46 एमटी धान की खरीद हुई है। खरीद के 99 में से 55 केंद्र क्रियाशील हुए हैं। हालांकि पिछले वर्ष नौ नवंबर तक 65 किसानों से 296.72 एमटी धान की ही खरीद हुई थी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत क्रय केंद्रों पर धान की खरीद एक नवंबर से आरंभ हो गई है। इसके लिए जनपद में 99 क्रय केंद्र खोले गए हैं। किसानों से खरीदे गए 301.46 एमटी धान के लिए 69.59 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। इसके सापेक्ष 46.18 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है, 23.41 लाख रुपए का भुगतान होना शेष है। जनपद में क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए 19122 किसानों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। इसमें से 10586 किसानों के रकबे का सत्यापन हो चुका है, शेष के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।
छोटे व मध्यम किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान की खरीद में 60 क्विंटल या उससे कम के छोटे व मध्यम किसानों को खरीद में प्राथमिकता दी जा रही है। एक बार में एक किसान से अधिकतम 10 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। 100 क्विंटल के बाद शेष मात्रा का अगला टोकन अधिकतम एक सप्ताह के बाद जारी होगा। किसानों की संख्या या आवक अधिक होने पर प्रभारी एक सप्ताह का भी दूसरा या तीसरा टोकन जारी कर सकते हैं।
निर्धारित मानक के अनुरूप ही क्रय केंद्र पर लाएं धान
खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर नजदीकी केंद्र पर किसान धान बेच सकते हैं। धान में नमी 17 प्रतिशत या उससे कम हो। धान अच्छी तरह से सुखा, साफ कर निर्धारित मानक के अनुरूप ही लाएं। कामन धान 2300 प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए 2320 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान होगा। भुगतान पीएफएमएस पोर्टल से किसानों के आधार लिंक एवं एनपीसीआइ पोर्टल पर मैप्ड बैंक खाते में होगा। कंप्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लाएं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा