Chhattisgarh

सहकारी सोसाइटियों में धान खरीद  निर्धारित मापदंड से 40 प्रतिशत पीछे

सहकारी सोसाइटी में प्रबंधकों से चर्चा करते हुए किसान।

धमतरी, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के विभिन्न सोसाइटियों में किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है, जिसमें प्रत्येक समिति को प्रतिदिन धान खरीद का निर्धारित मात्रा तय किया गया है। तय मापदंड के अनुसार धान खरीद हो रही है कि नहीं यह पूछने पर कारण अलग-अलग बताया जाता है।

आनलाइन टोकन सर्वर डाउन साफ्टवेयर में गड़बड़ी समिति के प्रबंधकों को आफलाइन काटने का अधिकार नहीं। यह जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की व्यवस्था में कमी के कारण हो रहा है। प्रतिदिन कम धान खरीद होने से आने वाला समय में पूरे किसानों का धान किसी भी हालत में नहीं बिक पाएगा, जब आपने मापदंड तय किया है तो आफलाइन में भी प्रतिदिन के शार्टेज को निर्धारित मापदंड के आधार पर खरीदने का अधिकार सोसाइटियों को दिया जाए। आज की स्थिति में प्रत्येक समिति में निर्धारित मापदंड से 30 से 50 प्रतिशत तक छह दिनों में कम खरीद हुई है, यह किसानों के लिए चिंता का विषय है। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष लाला राम चंद्राकर ने बताया कि उन्होंने मगरलोड ब्लाक के मेघा, सांकरा, भोथीडीह एवं कुरुद ब्लाक के कुहकुहा शहर कुरुद भाठागांव समिति का दौरा किया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top