Jharkhand

पांच हजार कांवड़ियाें के साथ पड़ाव संघ की कांवड़ यात्रा पहुंची हंसडीहा

कांवर यात्रा

दुमका, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरवाहिनी गंगा कहलगांव से जल लेकर बासुकीनाथ जलार्पण के लिए निकले पांच हजार कांवड़ियाें के साथ पड़ाव संघ कहलगांव बिहार की 112वी कांवर यात्रा शनिवार को हंसडीहा पहुंची।

पड़ाव संघ की 112 वीं यात्रा में 61 व 41 फीट के दो कांवर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चैधरी एवं संपर्क प्रमुख पवन जायसवाल ने बताया की पांच हजार कांवड़ियाें के साथ बुधवार को वे लोग कहलगांव से निकले है। सोमवार को सभी बासुकीनाथ में जलार्पण करेंगे। रास्ते में किसी भी कांवरियों को कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े 40 से अधिक सेवा दल साथ चल रहें है। इसके अलावा कांवर यात्रा में कांवरियों की थकान को कम करने के लिए पूरे रास्ते भक्ति जागरण के अलावा दर्जनों डीजे की भक्ति धुन की व्यवस्था है। साथ ही कांवर यात्रा के आगे आगे भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, हनुमान, गणेश की झांकी चल रही थी।

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top