Bihar

पैक्स चुनाव: पूर्वी चंपारण जिले के 1320 बूथो पर 8 लाख 27 हजार मतदाता करेगे वोटिंग

पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करते डीएम व अन्य

-पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

पूर्वी चंपारण,04 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में

पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर कमर कस लिया है।जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में सोमवार उनके कार्यालय कक्ष में पैक्स निर्वाचन के लिए गठित पैक्स कोषांग के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक की गई।जिसमे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण द्वारा बताया गया कि, कुल 336 पैक्स का निर्वाचन जिले में 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच 5 चरणों में किया जाएगा। पैक्स निर्वाचन के लिए कुल 1320 बूथ चिन्हित किए गए हैं, जिसमें कुल 8 लाख, 27 हजार मतदाताओ के भाग लेने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top