Uttar Pradesh

पीएसी के जवान की कार्बाइन का पट्टा टूट कर ​गिरने से चली गोली,जवान सहित एक अन्य घायल

अस्पताल में घायल जवान
अस्पताल में घायल

—कोदई चौकी मोड़ केसीएम के पास हुई घटना से अफरा—तफरी,अफसरों ने मरीजों का हाल जाना

वाराणसी,05 मार्च (Udaipur Kiran) । दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कोदई चौकी मोड़ पर केसीएम के पास बुधवार शाम पीएसी के एक जवान के कार्बाइन का पट्टा अचानक टूट कर जमीन पर गिरने से गोली चल गई। हादसे में खुद सिपाही और पान के दुकानदार को गोली लग गई। भीड़ भरे क्षेत्र में हुई घटना से मौके पर अफरा—तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों को तत्काल निकट स्थित मारवाड़ी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। तब तक सूचना पाकर मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए।

39 बटालियन पीएसी के सिपाही अश्विनी कुमार त्रिपाठी की कार्बाइन के साथ ड्यूटी काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में लगी थी। सिपाही शाम को पान की दुकान के पास से कार्यस्थल पर जा रहे थे। इसी दौरान कंधे पर टंगी कार्बाइन का पट्टा टूट कर गिर पड़ा। इससे अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली सिपाही अश्विनी त्रिपाठी की दाहिनी आंख के पास जा लगी, जबकि पान की दुकान पर खड़े चेतगंज के ज्वाला प्रसाद के पैर में भी लग गई। गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े। दोनों को तत्काल अन्य सिपाहियों ने अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी ज़ोन सरवणन टी. ने बताया कि पीएसी मिर्जापुर में कार्यरत दीवान अश्वनी त्रिपाठी ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कार्बाइन का पट्टा टूटने से गोली चल गई। जिसमें सिपाही और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों घायलों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top