CRIME

नोएडा मेट्रो में तैनात पीएसी जवान ने मोठ में की आत्महत्या

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन

झांसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पत्नी से विवाद के चलते मोंठ थाना क्षेत्र में पीएसी के एक जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पीएसी जवान 6 दिन पूर्व ही नोयडा से छुट्टी लेकर मोंठ आया था। फोन न करने के कारण उसका अक्सर विवाद होता रहता था। उसकी पत्नी मोंठ थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी।

अवनींद्र कुमार उर्फ अंकित (28) नोएडा मेट्रो में तैनात था। जबकि उसकी पत्नी पल्लवी मोंठ थाने में सिपाही है। पीएसी जवान छुट्टी लेकर मोंठ आया था। पत्नी से विवाद होने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। अवनींद्र की मां सुनीता ने बताया कि फोन को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार रात को पत्नी से झगड़ा होने के बाद बेटा घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसने मोंठ स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मोंठ सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि थाने की सिपाही पल्लवी कुशवाहा का अपने पति अवनींद्र से झगड़ा हो रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब पल्लवी ने पुलिस को बताया कि पति झगड़ा करके घर से चला गया। करीब डेढ़ घंटे बाद मोंठ स्टेशन अधीक्षक ने सूचना दी कि एक युवक का शव बुढ़ावली क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। इस पर मोंठ सीओ हरिमोहन सिंह, मोंठ पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान पल्लवी के पति अवनींद्र कुशवाहा के रूप में हुई। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top