मथुरा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह पर तैनात पीएसी के जवान ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रांची बाँगर में पीएसी का कैंप है, जहां पर 15वीं बटालियन आगरा की यूनिट रहती है। यह यूनिट श्रीकृष्ण जन्म स्थान ईदगाह की सुरक्षा में तैनात है। इसी कैंप में नोएडा के भट्टा पारसौल निवासी सुधीर मलिक पीएससी के जवान के रूप में तैनात था। ड्यूटी पर जाने के दौरान अचानक तेज आवाज आने पर जब साथियों ने जाकर देखा तो सुधीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घायल सुधीर को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पीएसी के जवान सुधीर मलिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की पुलिस द्वारा गहन छानबीन जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका शव घर भिजवा दिया गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए हैं। मामले में अगर कोई तथ्य सामने आएगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जानकारी करने पर यह बात सामने आई है कि यह सुसाइड की घटना है। सुसाइड क्यों किया, यह जांच का विषय है। उनके सहयोगियों और परिवार वालों से बात की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / दीपक वरुण / राजेश