Uttar Pradesh

पान सिंह तोमर की नातिन ने बिजली विभाग की टीम के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल व मुकदमा दर्ज

मारपीट का फोटो

सरकारी कार्य में बाधा डालने पर शिवराम तोमर की बेटी के खिलाफ बबीना थाने में मुकदमा दर्ज

झांसी, 4 जून (Udaipur Kiran) । बबीना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर बदलने के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला उस समय गरमा गया जब शिवराम तोमर की बेटी और पान सिंह तोमर की नातिन ने अपने घर का मीटर बदले जाने का विरोध किया और आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वैभव रावत से अभद्रता करते हुए मारपीट करते हुए गाली-गलौज की और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बतायी जा रही है। बिजली विभाग के ठेकेदार श्री एंटरप्राइज, झांसी के माध्यम से क्षेत्र में पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विभागीय टीम पंजाबी कॉलोनी पहुंची थी। मीटर बदलने के दौरान हुए विरोध पर जब जूनियर इंजीनियर ने कार्य को शासनादेश के तहत बताया, तो महिला ने कथित रूप से उत्तेजित होकर दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि विद्युत विभाग के जेई वैभव रावत के साथ महिला द्वारा मारपीट की गई साथ ही उसका मोबाईल भी तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि घटना की सूचना तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद एसडीओ शिव कुमार कुशवाहा सहित ठेकेदार के अन्य कर्मचारी बबीना थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस को सौंपी गई वीडियो फुटेज में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड बताया गया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को सपना तोमर पुत्री शिवराम तोमर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 121(1), 132, 115(2), 352, 324(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top