जौनपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर सोमवार को पर्यावरण विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा ने ओजोन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्ट्रेटोस्फीयर में ओजोन की परत के कारण ही पृथ्वी पर जीवन की सम्भावना है।
पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुधीर उपाध्याय ने ओजोन परत क्षरण के कारण एवं उसके प्रबंधन पर हो रहे रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी । समय-समय पर दुनिया भर के देशों में हुए सम्मेलनों और उससे ओजोन परत क्षरण के निदान पर भी प्रकाश डाला। डाॅक्टर एसपी तिवारी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन परत के क्षरण से होने वाले दुष्प्रभाव को किस तरीके से माइक्रोब्स कम कर सकते हैं इसके बारे में बताया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर ऋषि श्रीवास्तव ने ओजोन परत के क्षरण के कारण अल्ट्रावायलेट किरणों के आने से स्किन कैंसर तथा डीएनए डैमेज के महत्व को भी बताया।
बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. रामनारायण एवं डॉ.मनीष गुप्ता ने भी विश्व ओजोन दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संचालन डॉक्टर श्वेता सोनम ने किया, विज्ञान संकाय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विद्यार्थी, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थी एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के विद्यार्थियों ने ओजोन दिवस पर प्रतिभाग किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव