Sports

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण जीतकर लखनऊ का रोशन किया नाम

विजयी प्रतिभागी

लखनऊ, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने 28वीं संगम लाल राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 3 रजत सहित कुल 8 पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। पदक विजेताओं में विनायक राजवंश ने पीवी अंडर-14 किग्रा, दिव्य राजवंश ने सब जूनियर अंडर-18 किग्रा, ध्रुव कुमार रावत ने सब जूनियर अंडर-23 किग्रा और नैंसी गौतम ने बालिका जूनियर अंडर-49 किग्रा में स्वर्णिम सफलता हासिल की।

त्रिजल सिंह डोगरा ने पीवी अंडर-26 किग्रा व हर्षित ने जूनियर अंडर-47 किग्रा में रजत पदक जीते। पूमसे इवेंट में त्रिजल सिंह डोगरा ने पीवी वर्ग में स्वर्ण व विनायक राजवंश ने पीवी वर्ग में रजत पदक अपने नाम किए। पदक विजेताओ को ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। अकादमी के निदेशक व मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल, दिल्ली के 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें उत्तराखंड पहले, उत्तर प्रदेश दूसरे व दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर रही थी।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top