
यमुनानगर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस द्वारा कबूतरबाज एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के विरोध में जिला लघु सचिवालय के सामने एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने उक्त व्यक्ति को कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई।
सोमवार को गांव पतासगढ़ निवासी कर्मवीर ने बताया कि उसके बेटे प्रीत को उसके भाई व गांव के अन्य युवकों ने थाईलैंड के रास्ते लॉउस भेजा था। जहां उसके बेटे का अपहरण हो गया था और उससे फिरौती मांगी। उसने फिरौती की रकम देकर बेटे को छुड़वाया तब जाकर उनका बेटा वापिस घर आया।
कर्मवीर ने आरोप लगाया कि उसका भाई व अन्य एजेंट युवकों को अच्छी कमाई का लालच देकर विदेश भेज रहे हैं। जिसके लिए उसने पुलिस में आरोपियों की गिरफ्तारी की शिकायत की। लेकिन उसकी पुलिस में कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे आहत होकर उसने आज जिला सचिवालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिस ने व्यक्ति को कब्जे में ले लिया है व हुड्डा चौकी ले गई। वहीं हुड्डा चौकी के सब इंस्पेक्टर सुशील ने बताया कि कर्मवीर से इस मामले में पूछताछ करेगी कि आखिर पूरा मामला क्या है व उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
