तिनसुकिया (असम), 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम तिनसुकिया जिलांतर्गत मार्घेरिटा उप-जिले में स्थित नामडांग कोइलरी के बिट्टू पहाड़ इलाके में 13 से अधिक अवैध रैट-होल माइनों को सील कर दिया गया और खुदाई में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मार्घेरिटा उप-जिला प्रशासन के कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रीतम गोगोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनके साथ स्थानीय पुलिस, तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक, नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मार्घेरिटा कार्यालय के इंजीनियर शामिल थे।
यह कार्रवाई 16 जनवरी को मोरीगांव में हुई असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के अनुरूप की गई, जिसमें नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स की सभी अवैध रैट-होल माइनों को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया था। इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की जाएगी।
छापेमारी के दौरान असम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह भी मौजूद थे। यह कदम डिमा हसाओ जिला के उमरांग्सू में एक अवैध रैट-होल माइन में हुई दर्दनाक घटना के बाद उठाया गया, जिसमें कई मजदूरों की जान चली गई थी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश