Uttar Pradesh

औरैया में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

औरैया, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के बिधूना कस्बा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी ने मकान के पास बनी कांशीराम कालाेनी के एक आवास में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कर्मी को फंदे पर लटका देख आसपास के लोग ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कस्बा बिधूना के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी रवि कुमार (35) पुत्र रामप्रकाश नगर पंचायत बिधूना में आउटसोर्सिंग कर्मी के रूप में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। वह शुक्रवार काे शराब पीकर के नशे में घर पहुंचा था। इसकाे लेकर उसका अपनी पत्नी रामकांती से विवाद हुआ। जिसके बाद रवि घर से रस्सी लेकर निकल गया और पास में ही बनी कांशीराम कालाेनी के एक आवास में जाकर फांसी लगा ली।

आउटसोर्सिंग कर्मी को फांसी पर लटकता देखकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी‌। जिसके बाद लाेगाें की मद्द से उसे फांसी के फंदे से हुए

पत्नी व पिता राम प्रकाश उसे लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए खुद ही अस्पताल लेकर आये थे। डाक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top