HimachalPradesh

स्थाई नीति की मांग को लेकर 5 अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे जिला के आउटसोर्स वर्करज

नाहन, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू जिला सिरमौर वर्कर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक नाहन में आयोजित गई जिला कार्यकारिणी ने सरकार से मांग की है कि हमारे लिए एक स्थाई नीति बनाई जाए और इसके साथ ही जो मजदूरों के 44 श्रम कानूनों के तहत मिलने सुविधाए जिनसे सरकार ने मजदूरों को वंचित रखा हुआ है जैसे ईपीएफ, ईएसआईसी, ओवर टाइम, ग्रेच्युटी, मिनिमम वेज, सुरक्षा उपकरण इत्यादि इस सभी सुविधाओं को सरकार सख्ती से लागू करे।

कार्यकारिणी ने ये भी फैसला लिया है की जब तक सरकार हमारे लिए स्थाई नीति नही लेकर आती है तब की किसी भी वर्कर्स को टेंडर खत्म होने का हवाला देकर या टेंडर रिन्यूअल न होने का हवाला देकर नौकरी से बाहर नानिकाले अन्यथा ये आउटसोर्स का मजदूर मजबूर होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और उग्र आंदोलन की तरफ रुख करेगा।।

इसी बात को लेकर सिरमौर का आउटसोर्स मजदूर 05 अगस्त को डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन भी सौपेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top