Bihar

महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में दिखा महिला डॉक्टर से हुए दुष्कर्म का आक्रोश

अररिया फोटो:जुलूस में झांकी में संदेश

अररिया 01 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से रविवार को निकले महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में विभिन्न मंदिरों और अखाड़ों के हजारों भक्तों ने भाग लिया और इस दौरान पूरा वातावरण जय श्री राम,हर हर महादेव,बजरंग बली की जय के नारों से गूंज उठा।

जुलूस में विभिन्न अखाड़े की ओर से विभिन्न तरह की झांकियां निकाली गई।जिसमे एक झांकी ने भक्तों को झकझोर कर रख दिया।कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की प्रस्तुति देते हुए झांकी में बलात्कारी को फांसी की सजा नहीं होने और हो रहे सियासत को लेकर आक्रोश दिखा।

झांकी में एक स्वास्थ्यकर्मी हाथ में बलात्कारी को फांसी को सजा दिए जाने की मांग को लेकर एक तख्ती लिए खड़ी थी।वहीं दुष्कर्म और हत्या ली घटना के बाद निकलने वाले कैंडल मार्च को लेकर भी प्रश्न खड़ा किया गया था कि आखिर किसने ऐसे हादसे के बाद कैंडल पकड़ना सीखा दिया।वहीं एक अन्य झांकी भारत में विविधता में एकता और भारत के सभी जाति,समुदाय के लिए विश्व के किसी भी देश से सबसे सुरक्षित देश होने का संदेश दिया गया था।इन झांकियों को लोगों ने काफी सराहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top